कल्याणी में धूमधाम से मनाई जाएगी देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाने को लेकर बीते दिनों बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के कल्याणी में बैठक आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार एसडीओसीएम परियोजना (कल्याणी) के कैंटीन में अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक की गयी। अध्यक्षता परियोजना अभियंता (पीई) एक्सवेसन ए के दास की ने की।

बैठक में पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल्याणी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर अभी से ही विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।

उन्होंने कहा कि कल्याणी एकसाभेशन परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में दूर दराज से हजारो श्रद्धालु पूजा देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को तन मन से सहयोग करना चाहिए। यहां विश्वकर्मा पूजा सर्वसम्मति संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।

पूजा संचालन के लिए कमिटि गठित की गई। जिसमे अध्यक्ष ए के दास, उपाध्यक्ष पंचू राम, बाल्मीकि यादव, भूला राम व कुलदीप, सचिव बिनोद बिहारी चौघरी, उप सचिव काली चरण मांझी, बुधन सिंह, रंजीत राय, गणेश रजवार व कैलाश महतो, कोषाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, उप कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोप, मोहम्मद जमालुदीन, आदि।

राजन कुमार के अलावा कार्यकारिणी सदस्य एच एन सिंहा, कयूम आलम, शिबू रजवार, जय प्रकाश चौहान, मोहम्मद सलीम, जानकी महतो, मनोज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, ओमियो चक्रवर्ती आदि शामिल शामिल थे।

मौके पर एसओ एक्स यूके पासवान, मैनेजर राजीव कुमार, पीई ईएंडएम अखिल उज्जवल, सिविल इंजीनियर राम लखन कुमार सहित श्रमिक प्रतिनिधि मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जय प्रकाश चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

 19 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *