उप विकास आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramagadh district) समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में 16 जून को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा (Nagendra Kumar Sinha) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पहले सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए मृत्यु के सर्वे कराने से संबंधित प्राप्त निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द सर्वे पूरा कर संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बरसात के मौसम को देखते हुए बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विशेष योजना का निर्माण करने एवं बरसात के दौरान भी योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे बेरोजगार तथा इच्छुक मजदूरों को मनरेगा के तहत शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी को अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी से कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए यह बहुत जरूरी है, कि वर्षा से प्राप्त होने वाले जल का अधिक से अधिक संरक्षण किया जाए। उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डोभा, ट्रेंच कंब बंड, फील्ड बंड, नाला पुनर्जीवन सहित अन्य योजनाओं के तहत हुए कार्यों तथा उनके वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उपरोक्त बैठक के दौरान प्रभारी परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, लेखापाल डीआरडीए, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयकों सहित अन्य उपस्थित थे।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *