उप विकास आयुक्त ने किया बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने 10 जुलाई को जिला के हद में बनियापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मध्याह्न भोजन की निरंतरता एवं गुणवत्ता, छात्र – छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा शौचालय में रनिंग वाटर की उपलब्धता आदि की जांच की।

जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त द्वारा जांच के समय उपस्थित एवं अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या, कक्षावार विद्यार्थियों का नामांकन एवं वास्तविक उपस्थिति, उपस्थित छात्र निर्धारित यूनिफॉर्म में है अथवा नहीं, विद्यार्थियों के पास पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता है अथवा नहीं, मध्याह्न भोजन की निरंतरता एवं गुणवत्ता, आदि।

शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही अथवा नहीं, नामांकित बच्चों का आधार सीडिंग हुआ है या नहीं, एफएलएन कीट छात्रों के मध्य वितरित किया गया है या नहीं, विद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुरूप वर्ग कक्षा में आवश्यक उपस्कर यथा बेंच-डेस्क की उपलब्धता, विद्यालय में बिजली कनेक्शन एवं मीटर तथा वर्ग कक्षा में सीलिंग फैन, ट्यूब लाइट, बल्ब की उपलब्धता, आदि।

छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा शौचालय में रनिंग वाटर की उपलब्धता, पेयजल के लिए उपलब्ध माध्यम तथा पानी स्वच्छ एवं पीने योग्य है अथवा नहीं, आईसीटी लैब की उपलब्धता एवं उपयोगिता, किचन की साफ सफाई, बर्तनों की उपलब्धता एवं रख-रखाव, विद्यालय के चहारदीवारी की स्थिति तथा भवन के रंग रोगन की स्थिति, निरीक्षण के क्रम में छात्रों की ससमय उपस्थिति, परिसर की साफ सफाई, कक्षाओं को समुचित ढंग से संचालित कराने का निर्देश दिया गया।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *