लोगों की मुलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का करें प्रयास-उपायुक्त

गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय पर हो प्रधानमंत्री आवास का निर्माण-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को नगर निगम देवघर एवं नगर परिषद मधुपुर द्वारा किये जा रहे कार्यो व योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने वाटर सप्लाई, वाटर कनेक्शन, कचड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नगर निगम देवघर एवं नगर परिषद मधुपुर के अधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर जिला के हद में जितने भी नगर निगम और नगर परिषद की जमीन हैं सभी को चिन्हित कर घेराबंदी कराते हुए नगर निगम/नगर परिषद से संबंधित साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अवैध कब्जा या घेराबंदी करने की कोशिश न की जा सके। साथ हीं वे शिवगंगा स्थित श्मशान घाट में नगर निगम देवघर द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण, तालाब के जीर्णोद्धार आदि की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं शमसान घाट में इलेक्ट्रिक शव दाह मशीन के अधिष्ठापन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आगामी 30 नवंबर तक कार्य को पूर्ण कर लें।
बैठक के दौरान उपायुक्त सिंह द्वारा अमृत योजना के तहत पछियारी कोठिया में सेप्टेज प्रबंधन से किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए सबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि जल्द-से-जल्द कार्य को पूर्ण कराएं, ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मोहनपुर प्रखंड में बन रहे भवनों के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण कराएं। साथ हीं देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद द्वारा पेयजलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार शत प्रतिशत लोगो को पेयजलापूर्ति योजना से आच्छादित करें, ताकि हर घर को जल-जन से जोड़ा जा सके।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त सिंह ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने, निजी भवन, सरकारी कार्यालय, कंटेनमेंट जोन सहित अन्य वैसे स्थल जहां प्रति दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है, उन जगहों को चिन्ह्ति करते हुए विशेष रूप से साफ-सफाई के साथ सैनेटाईजेशन एवं कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक अभियंता मधुपुर, नगर परिषद मधुपुर के प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/

 246 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *