सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का उपायुक्त ने लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त  (Bokaro District Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 30 दिसंबर को सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का लिया जायजा। उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वार्ड में लगे बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन (Oxygen Pipeline) आदि को देखा और सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार से जरूरी जानकारी प्राप्त की। यहां उपायुक्त ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए हमें रेडी मोड में रहने की आवश्यकता है, ताकि जरूरतमंदों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कोविड वार्ड की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त सुनिश्चित करने को कहा। साथ हीं कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।

उपायुक्त ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कोविड वैक्सीन के स्टोरेज रूम का भी निरीक्षण किया। तकनीकि टीम से फ्रीज का तापमान व स्टॉक की जानकारी ली। रजिस्टर पंजी को देखा। साथ हीं निर्देश देते हुए कहा कि पंजी को अपडेट रखें। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन का डाटा इंट्री कार्य कर रहे आपरेटर कक्ष का भी जायजा लिया।

उन्होंने डाटा इंट्री कार्य कर रहे ऑपरेटर व डीडीएम को डाटा अप-टू-डेट करने को कहा। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को डाटा इंट्री की प्रतिदिन मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि वैक्सीनेशन का स्टेट व डिस्ट्रिक्ट का डाटा मैच करना चाहिए।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार से वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डॉ एन पी सिंह समेत सदर अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

 348 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *