उपायुक्त ने छठ घाटों के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

छठ घाटों पर ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी

उपायुक्त के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर ड्रोन कैमरा से की गई घाटों पर सभी प्रकार के हलचलों की निगरानी एस.पी.सक्सेना/बोकारो। छठ पूजा के अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ((By central and state government)  दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन के (Compliance with instructions) साथ-साथ विधि व्यवस्था बहाल करने को लेकर बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इन्हीं अधिकारियों के माध्यम से उपायुक्त लगातार आपसी समन्वय स्थापित कर बोकारो जिले के सभी छठ घाटों की निगरानी लगातार कर रहे थे।

उपायुक्त के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवानों तथा ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गई थी ताकि छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही पूर्वक किया जा सके। छठ घाटों पर आम लोग मास्क पहने इसलिए पुलिस जवानों द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा था। सभी घाटों पर कोविड-19 के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन सही से हो इसकी जानकारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त सिंह लगातार अपने गोपनीय कार्यालय में बैठकर ले रहे थे। उपायुक्त हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सभी प्रखंड तथा सभी छठ घाटों के हर गतिविधि का लाइव कवरेज भी अपने गोपनीय कार्यालय में देख रहे थे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था में कोई कमी न रह पाये। बोकारो जिला के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त लगातार पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा से समन्वय स्थापित कर हर गतिविधि की जानकारी लेते रहे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *