दुमका उप चुनाव को ले उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

याद रहे 3 नवंबर (November) को सबसे पहले मतदान फिर कोई काम-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/दुमका(झारखंड)। दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव को लेकर 7 अक्टूबर को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में गठित कोषांगो के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के सफल संचालन हेतु सभी को जो दायित्व दिए गए है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। सभी कर्मी चुनाव आयोग के अहम हिस्सा हैं। मतदान के सफल संचालन में हर व्यक्ति का कार्य महत्वपूर्ण है। पूरी व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका है। जिला के कर्मियों को जिस कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति की गई हो वे अपनी पूरी ईमानदारी, मेहनत, लगन एवं पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कार्य करेंगे।
उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें। साथ हीं सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, चार्जिंग पॉइंट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जर्जर भवनों को मरम्मत कराया जाए। निर्वाचन कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का कोविड-19 सैम्पल टेस्ट किया जाए, ताकि किसी प्रकार का कोरोना संक्रमण का खतरा ना रहे। प्रशिक्षण केंद्र को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 8 अक्टूबर को विभिन्न राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले वाहनों का विवरणी तैयार कर लें, ताकि वाहनों का अधिग्रहण ससमय किया जा सके। उपायुक्त ने चेक पोस्ट को एक्टिवेट करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। सभी वाहनों को चेक करने के उपरांत ही जिला में प्रवेश करने दें। सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित फ्लैक्स होर्डिंग लगाने के लिए कहा गया। 80 से अधिक एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन मतदान केंद्र पर 60 से अधिक उम्र वाले लोग भी आएंगे। उनके लिए पीडब्ल्यूडी कोषांग पहले से पूरी तैयारी कर ले, ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। पोस्टल बैलेट की सभी प्रक्रिया सेक्टर ऑफिसर के निगरानी में की जाएगी। पिछली बार के चुनाव में जिस भी क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है, उस क्षेत्र को चिन्हित कर वहाँ अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। पिछले चुनाव में जो भी शिकायत प्राप्त हुई थी उसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मॉडल मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। कोविड-19 का ध्यान रखते हुए बूथ को डेकोरेटिव बनाये। सभी एसओपी का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को मतदान कराया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 176 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *