उपायुक्त ने कोविड वैक्सिन को लेकर की गई तैयारियों का किया निरीक्षण


एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर उपायुक्त (Deoghar Deputy commissioner) मंजुनाथ भजंत्री ने 7 दिसंबर को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड वैक्सिन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त डिस्ट्रिक्ट और रीजनल वार्ड में कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों एवं वाकिंग कूलर, वाकिंग फ्रीज़र, बिजली व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं से अवगत हुए। साथ ही की जाने वाली अन्य तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सिन को लेकर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर ले, ताकि वैक्सिन आने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
*कोविड नियमों के अनुपालन व स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान-उपायुक्त*
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर में कोविड के नियमों के अनुपालन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि यहाँ आने वाले लोगों को एक सुखद अनुभूति हो। साथ हीं उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक स्वच्छ वातावरण से हीं स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे में यदि यहाँ ईलाज हेतु आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय तो स्वच्छता के अभाव में होने वाले बीमारियों से लोगों का बचाव किया जा सकेगा। सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि लोगों को अस्पताल परिसर में एक स्वच्छ व सुंदर माहौल उपलब्ध करायी जाय। उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाकर रखना भी कोरोना की दवा के समान ही है। इतने समय तक कोरोना से लड़ने में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त रही है। ऐसे में जब तक दवाई नही तब तक हमें पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल पर चलना होगा। इस दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल डीएन साहू एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थें।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *