उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के जलजमाव इलाकों का किया निरीक्षण

नगर निगम व पीडब्लूडी अधिकारियों को उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला मंजूनाथ भजंत्री ने 3 अक्टूबर को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर जल-जमाव और अतिक्रमण की समस्या से अवगत हुए।

इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने शिवराम झा चौक से शमशान घाट, हरिहर बाड़ी, गांधी नगर व हरदला कुंड के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण करते हुए इन क्षेत्रों में रहे लोगों से बातचीत करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि जलजमाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पानी निकासी को लेकर पुख्ता प्रबंध करें।

इससे जुड़े कार्यों से उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराए, ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति से तुरंत प्रभाव से पानी निकासी कर निपटा जा सके।

उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में जलजमाव है, तुरंत प्रभाव से पानी निकासी के साथ नालों की सफाई, कचरा उठाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान दे।

उपायुक्त भजंत्री ने जिला के हद में हरिहर बाड़ी, हरदला कुंड स्थित बड़े नाले, गांधी नगर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जलजमाव की समस्या को दूर किया जा सके।

साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को इन स्थलों पर अवैध निर्माण का जांच करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने हरदला कुंड स्तिथ बस्ती में जल जमाव की स्तिथि व यहाँ रह रहे सफाई मित्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को इलाके के ड्रेनेज सिस्टम की समस्या का निराकरण करते हुए इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वही घरों में जलजमाव की समस्या के कारण सफाई मित्रों के बीच अनाज वितरण कराने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को गाद जमे हुए नालों की सफाई व नालों के आसपास झाड़ जंगल को साफ करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया, ताकि पानी के बहाव का रास्ता सुगम रहें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, कचड़ा उठाव, नालों की समय-समय पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया।

इस दौरान अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नगर निगम के वरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीडब्लूडी व पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, आदि।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी देवघर, डीसी सेल अमृता सिंह, आस्था जोशी, चिनमय पाटिल, किरण थापा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *