विश्व आदिवासी दिवस पर उपायुक्त ने किया खडियाडिह का निरिक्षण

उपायुक्त ने खडियाडिह गांव के संपर्क पथ को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal day) के अवसर पर 9 अगस्त को देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मोहनपुर प्रखंड के चकरमा पंचायत के खडियाडिह गांव का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उपायुक्त ग्रामीणों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसका प्रयास जिला प्रशासन निरंतर कर रहा है।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने खडियाडिह गांव आगमन के क्रम में संपर्क पथ की स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि जल्द ही संपर्क पथ को दुरुस्त किया जा सके।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा कोविड टीका लगवाने को प्रेरित किया। बाल-विवाह और परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीणों से बाल विवाह पर रोक, परिवार नियोजन, घर में शौचालय के नियमित उपयोग और सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।

यहां उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान चल रहा है, ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए खुद भी वैक्सीन लें और दू्सरों को भी प्रेरित करें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के बीच पारंपरिक वस्त्र का वितरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 2021 की थीम है “किसी को पीछे नहीं छोड़ना”।

ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि यह समाज जल, जंगल, जमीन की रक्षा करना हम सभी को सिखाता है। साथ ही भाषा एवं संस्कृति की रक्षा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आदिवासी समाज हमारे देश की झलक है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर, संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 202 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *