उपायुक्त ने हरिहरधाम व सोना पहाड़ी मंदिर का किया निरीक्षण

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं को गति प्रदान करने एवं हरिहरधाम में आवागमन की सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 11 अगस्त को जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एनएच-2 का निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होंने यातायात व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उपायुक्त (Deputy commissioner) ने एन एच आई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त सिन्हा ने इस अवसर पर हरिहरधाम जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हरिहरधाम मंदिर एवं सोनापहाड़ी मंदिर का अवलोकन किया तथा मंदिर प्रबंधक को साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति आदि सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का निर्देश दिया। सोनापहाड़ी में चल रहे पेवर ब्लॉक, शेड निर्माण व अन्य कार्यों का उन्होंने जायजा लिया। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिले के धार्मिक स्थलों में पूजा पाठ को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में मंदिर प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि मंदिर प्रांगण में अनावश्यक भीड़ न हो। मंदिर प्रांगण में कार्य कर रहे सभी लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बगोदर प्रखंड अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली तथा उक्त सभी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड के हद में संचालित विकास योजनाओ की जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा, आम बागवानी, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग, कोविड के संभावित तिसरी लहर को लेकर प्रखंड स्तर पर बनाए गए चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड आदि की जानकारी ली।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त सभी योजनाओं को गति देने के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि संचालित जितने भी योजनाएं है, उन सभी योजनाओं से अधिकाधिक संख्या में स्थानीय श्रमिकों को जोड़े एवं उन्हें लाभान्वित करें।

उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाते हुए त्वरित गति से निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही दाखिल खारिज, लैंड डीमार्केशन, लगान रसीद, रेंट कलेक्शन, अवैध जमाबंदी, पीडी जेनरेशन आदि कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने सभी कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का नियमित मॉनिटरिंग करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हिरा कुमार सहित मंदिर कमिटी के सदस्यगण मौजुद थे।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *