स्टेडियम निर्माण को ले भूमि अधिग्रहण में अड़चनों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

उपायुक्त ने कहा सभी तरह की समस्याओं का होगा निराकरण, चिंतित न हो।
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने नरकेरा में बोकारो स्टील सिटी (बीसीएल) की जमीन पर स्टेडियम निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए 28 जून को बैठक आयोजित किया। जिला प्रशासन, बीसीएल प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों एवं रैयतों के बीच बैठक कर एक सप्ताह में सभी अड़चनों को दूर करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त सिंह (Deputy commissioner Singh) ने बीसीएल प्रबंधन एवं रैयतों उनके प्रतिनिधियों की क्रमवार बात सुने एवं संबंधित अधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पक्षों द्वारा रखी गई तथ्यों की समीक्षा कर समस्याओं का समाधान करने को कहा। उपायुक्त ने भरोसा दिया कि सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। समस्या समाधान हेतु चिंतित होने की आवश्यकता नही है। उपायुक्त ने चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि जमीन अधिग्रहण के लिए 6 ब्लॉक में विभक्त किया गया है। A से लेकर F तक। जिसमें F सबसे बड़ा ब्लॉक है। जिसमें तकरीबन 500 एकड़ भूमि चिन्हित है। अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि बहुत सा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष का दो माह के अंदर पुनः बैठक कर सुनवाई किया जाएगा, जिसमें भूमि चिन्हित करने का कार्य भी किया जाएगा। बैठक में दावे पर पुनः सुनवाई की बात कही गई है, जिसमें यह भी कहा गया है कि गलत दावा साबित होने पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।

जानकारी के अनुसार मामले में बहुतों को मुआवजा भी मिल चुका है। बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता जेम्स सुरीन, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बीएसएल प्रबंधन से एसआर पंत सहित नरकेरा गांव के ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *