सिविल सर्जन कार्यालय में उपायुक्त ने की तम्बाकु नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक

सभी पंचायत भवनों को तम्बाकु मुक्त संस्थान घोषित करें-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 5 अक्टूबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला स्तरीय तम्बाकु नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उसके अनुपालन पर क्रमवार चर्चा की गयी। इस क्रम में जिला परामर्शी द्वारा कोटपा – 2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं जिले में तम्बाकु नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया गया। वर्तमान वर्ष में अब तक जिले में स्थित विद्यालय एवं कालेजों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम, संबंधित अधिकारी तथा कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, तम्बाकु छोड़ने के लिए काउंसलिंग, तम्बाकु छोड़ने आदि के संबंध में जानकारी दी गयी।

बैठक में बोकारो जिले के विद्यालयों को शत-प्रतिशत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करते हुए बोर्ड अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण करने की बात कहीं गई। इस पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से इससे संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया। वहीं, जिले के सभी 249 पंचायतों को भी तम्बाकु मुक्त संस्थान घोषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में समन्वय कर कार्रवाई करने एवं जिला परामर्शी को इसे सुनिश्चित करने में प्रखंडों को अपेक्षित सहयोग का निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कोटपा के तहत विभिन्न थानों के नोडल पुलिस अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई/छापा के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि कई थानों के थाना प्रभारी पिछले दिनों बदले गए है। उन्हें एक बार पुनः प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला परामर्शी को समन्वय कर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने को कहा।

उपायुक्त ने बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड के एक-एक पंचायतों को तम्बाकु मुक्त बनाने को लेकर जो पहल/कार्य किया जा रहा है, उस पर संतोष जताया। इसे आगे भी संबंधित बीडीओ को सक्रिय रूप से जारी रखने एवं अन्य सभी प्रखंडों को इस दिशा में पहल करने एवं सभी पंचायतों को तम्बाकु मुक्त पंचायत बनाने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित प्रखंड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक करने एवं उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने को कहा।

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम खान, बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, जिला परामर्शी मो. असलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *