जिला स्थापना समिति समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी (Jila Majistret) कमलेश्वर प्रसाद सिंह (Kamleshwar Prasad Singh)  की अध्यक्षता में 10 नवंबर को जिला स्थापना समिति (District Establishment Committee) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्थापना से सबंधित मामलों, एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि, वरीयता, प्रोन्नति, पारस्परिक स्थानांतरण, नव-स्थानांतरण, पदस्थापन, सेवानिवृत्ति, पेंशन आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों को ससमय एवं नियमानुसार पूर्ण किया जाए।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त सिंह द्वारा स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक ही जगह पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सूची तैयार कर जिले में अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय में कार्यरत बलो की संख्या कम है एवं कार्य ज्यादा है वैसे कार्यालय को उपरोक्त सूची तैयार करने एवं स्थानांतरण करने के दरम्यान प्राथमिकता दी जाय।
बैठक के क्रम में उपायुक्त द्वारा सेवानिवृत्ति, पारस्परिक पदस्थापन, प्रोन्नति आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जितने भी सरकारी कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके पेंशन से संबंधित सारी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर सभी का पेंशन भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर योगेंद्र प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नयन तारा केरकेट्टा, स्थापना उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, कार्यपालक अभियंता जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *