उपायुक्त ने संथाली गांव के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

शौचालय के नियमित उपयोग और साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को उपायुक्त ने किया जागरूक
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री (Deoghar distric deputy commissioner Manjunath bhajantri) ने 15 जून को देवघर प्रखंड के हद में संथाली गांव का रात्रि निरीक्षण कर धीमी गति से चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान उपायुक्त ने शौचालय, बिजली, गैस सिलेंडर-चूल्हा व अन्य आवश्यक सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत हुए। गाँव में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देशित किया कि ग्रामीणों को जागरूक करते हुए टोला-टोला में टीकाकरण अभियान का आयोजन कर शेष बचे ग्रामीणों को जल्द से जल्द कोविड टीका से लाभान्वित करें।
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा इस अवसर पर संथाली गाँव का भ्रमण करते हुए लगभग 100 से अधिक गरीब, असहाय व जरुरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, सरसो तेल, आटा और जरूरत की खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। अनाज वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में आगे बढ़ कर कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त भजंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कोविड के बाल विवाह, परिवार नियोजन के अलावा घर में शौचालय के नियमित उपयोग और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने का आग्रह किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। आगे कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता, बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम के सिटी मैनेजर सतीश दास एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *