तांतरी उत्तरी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए उपायुक्त

फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बीते 14 अक्टूबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में जरीडीह प्रखंड के हद में तांतरी उत्तरी पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।

मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, विधायक प्रतिनिधि बेरमो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार, अंचलाधिकारी नरेश कुमार समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

आयोजित शिविर में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आपकी अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशासन एवं आम जनों में एक संवाद स्थापित कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि शिविर में जिस उम्मीद – भरोसा से आमजन शामिल हुए हैं, प्रशासन ने इसे चुनौती के रूप में लिया है। प्रशासन आपके उम्मीद, भरोसा को टूटने नहीं देगा। आहर्तापूर्ण करने वाले सभी रहिवासियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

मौके पर उन्होंने कहा कि यहां सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जो भी शिविर में शामिल हो रहें है। चाहे वह किसी भी योजना का लाभ लेने आएं, अपना पंजीकरण अवश्य कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके, इसकी निगरानी हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि दो दिनों पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम में जिले से लगभग 35 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसका निष्पादन त्वरित गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जो प्रखंड व जिला में एक सेतू के तरह काम कर रहे हैं।

मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, डीपीएलआर निदेशक मेनका, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, स्थानीय मुखिया विरेंद्र मिश्रा आदि ने अपना अपना वक्तव्य रखा।

पंचायत परिसर में सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त चौधरी समेत अन्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

उपायुक्त चौधरी ने अपने संबोधन में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन, फूलो झानु आर्शिवाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि का परिसंपत्ति एवं स्वीकृति पत्र वितरित किया। मौके पर काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 283 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *