उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने दी ईद की शुभकामनाएं

  • एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) अधीक्षक चंदन कुमार झा ने 13 मई को ईद – उल – फितर पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुबारकबाद दी है। द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन को अब तक सभी का सहयोग मिला है, वह आगे भी अपेक्षित है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
    उपायुक्त राजेश सिंह ने कोविड 19 के इस महासंक्रमण में सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों में रहकर ही ईद पर्व को मनाएं। मुबारक बाद देने के लिए भी भीड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग घरों में रहकर ही इसका पालन करें। राज्य सरकार द्वारा इस बाबत गाइडलाइन जारी किया गया है। गाइडलाइन का अनुपालन कर जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दें।
    पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि कोविड 19 की जो गाइडलाइन राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है उसका पालन करें। उन्होंने भी अपील किया कि घरों में ही नमाज अदा करें। ताकि हम इस महामारी को हरा सकें। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी अपील किया है, कि वो लोगों को अपने-अपने घरों से इबादत करने के लिए प्रेरित करें। अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। एक दूसरे के बीच पारस्परिक दूरी बनाएं रखें। फेस कवर अथवा मास्क आदि का इस्तेमाल करें।

 258 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *