देवघर उपायुक्त ने किया केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण

व्यवस्था व सुरक्षा के साथ कैदियों को मिले हर संभव सुविधा-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने 30 सितंबर (September) को केंद्रीय कारागार का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कारागार में दी जाने वाले सुविधाओं व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, शौचालय की सफाई व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक को उपायुक्त ने जेल में रह रहें कैदियो के साथ प्रत्येक दिन 10 मिनट का समय देकर इनकी समस्याओं को सुनने और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
व्यवस्थाओं के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सिंह ने रसोई घर, वार्ड रूम, स्टोर रूम, शौचलय आदि का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कारागार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए तैनात कर्मियों व जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 233 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *