ताजपुर नप क्षेत्र में महीनों से जलापूर्ति ठप्प, विरोध में रहिवासियों का प्रदर्शन

होल्डिंग टैक्स में जलापूर्ति टैक्स, फिर मीटर रिचार्ज के अभाव में जलापूर्ति बंद क्यों-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में महीनों से जलापूर्ति ठप्प है। जलापूर्ति बाधित रहने के खिलाफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-27 के रहिवासियों ने 22 सितंबर को स्थानीय जल मिनार के समीप भाकपा माले के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान रहिवासी होल्डिंग लेता है तो जलापूर्ति की गारंटी करना होगा, जलापूर्ति के नाम पर 30-30 रूपये वसूली करवाने वाला कार्यपालक पदाधिकारी शर्म करो, ताजपुर नगर परिषद की ओर से मीटर रिचार्ज कर जलापूर्ति करना होगा, पीएचडी, बीडीओ कार्यपालक पदाधिकारी एक दूसरे पर फेंक फेकौअल बंद करो, तत्काल जलापूर्ति का प्रबंध करो आदि नारे लगा रहे थे।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता खेग्रामस के शंकर महतो ने की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-27 में महीनों से जलापूर्ति ठप्प है। चपाकल या अन्य श्रोत के अभाव में स्थानीय रहिवासियों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जलमिनार में प्री-पेड मीटर लगा है। यह माईनस में गया और बिजली आपूर्ति के साथ जलापूर्ति बंद हो गई। कहा कि वर्ष 2021 से 30-30 रूपये वसूली कर मीटर रिचार्ज कर स्थानीय रहिवासियो ने बीच-बीच में जलापूर्ति शुरू कराया, लेकिन अब यह पूरी तरह बंद है।

भाकपा माले नेता सिंह ने कहा कि एक तरफ नगर परिषद जलापूर्ति का टैक्स 2021 से ले रही है तो मीटर रिचार्ज समेत अन्य मेंटेनेंस नप को करना चाहिए। लेकिन नप कार्यपालक पदाधिकारी कहते हैं कि पीएचडी नप के हवाले जलमिनार नहीं किया है। उधर पीएचडी कहता है कि बीडीओ कार्य पूर्ण कर पीएचडी के हवाले नहीं किया। ये तीनों विभाग के अधिकारियों के फेंक- फेकौअल से जनता परेशान है।

माले नेता ने कहा कि अब नगर परिषद के मुख्य अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी है तो समस्या का समाधान कार्यपालक पदाधिकारी को करना चाहिए। ऐसे मामले संपूर्ण ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में है। इसके खिलाफ आगामी 28 सितंबर से ताजपुर बीडीओ के समक्ष और 30 सितंबर को कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *