वेतन भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन

संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने सभा कर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मजदूरों को 11वां वेतन समझौता के तहत नये दर से सितंबर माह का अविलंब वेतन भुगतान की मांग को लेकर 3 अक्टूबर को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर बारिश के बीच सभा कर कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम प्रेषित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंपा गया। साथ ही मजदूरों को वेतन भुगतान अविलंब नहीं किये जाने पर आगामी 12,13 एवं 14 अक्टूबर को संपूर्ण कोयला उद्योग में हड़ताल की चेतावनी दी गई।

मौके पर झमाझम बारिश के बावजूद भींग कर भी जुलूस, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोर्चा सह जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो अलग अंदाज में व रंग में दिखे। उन्होंने यहां उपस्थित मजदूरों को हंसाया भी तो प्रबंधन को हड़काने में भी पीछे नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि 11वां वेतन समझौता में मजदूरों को 19 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की गयी है, तब से कुछ अधिकारियों को यह रास नहीं आ रहा है। वे सभी उसी समय से इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अबतक अधिकारियों एवं मजदूरों के बीच भाईचारे का संबंध रहा है।अब ये अधिकारी दोनों के बीच खाई पैदा कर रहे हैं।

प्रबंधन द्वारा तरह-तरह के आदेश निकाल कर मजदूरों के बीच ऊहापोह की स्थिति पैदा कर दी गई है। समझौता के तहत मजदूरों को नये वेतन का भुगतान होता तो प्रबंधन को इतनी ताकत नहीं कि उसे रोक सकती। उन्होंने तीन दिवसीय हड़ताल को एकजुटता के साथ मजदूरों को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सभा को एक्टू के बालेश्वर गोप, सीसीएल सीकेएस के दिलीप कुमार, राजू स्वामी, एसके पांडेय, सीटू के श्याम बिहारी सिंह दिनकर, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, जमसं के कामोद प्रसाद, एटक के मथुरा सिंह यादव आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर चंद्रशेखर झा, विजयानंद प्रसाद, बैरिष्ठर सिंह, मो. फिरोज, बालगोबिंद मंडल, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, दीपक रंजन, सुरेश कुमार शर्मा, रामेश्वर साव, निजाम अंसारी, सचिन कुमार, कमलेश कुमार गुप्ता, सुरेश कमार, अशोक रविदास, रामेश्वर चौधरी, राजदेव चौहान, राजेश कमार, बलराम नायक, राम विलास रजवार, विश्वनाथ महतो, बीएन महतो, परन महतो, आदि।

शशिभूषण ओहदार, मो. यूसुफ, राजेन्द्र राम, आनंद कुमार, अजय साव, मो. कयामुद्दीन, बैजनाथ दुबे, मेघलाल महतो, नरेश राम, समीर सेन, हेमू यादव, विनोद बाउरी, मुकेश महली, शैलेश प्रसाद, धनंजय कुमार, अजय गोप, बिरेन्द्र चौहान, देवनारायण यादव, यदुनाथ गोप सहित काफी संख्या में मजदूर प्रतिनिधि व मजदूर उपस्थित थे।

इस अवसर पर बालेश्वर गोप, कामोद प्रसाद, बैरिष्ठर सिंह, इक़बाल अहमद, मथुरा सिंह यादव, राजू स्वामी आदि यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती को कोल इंडिया चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *