खलील हत्याकांड के खिलाफ न्याय मार्च निकालकर हत्यारे को सजा देने की मांग

नफरत की राजनीति के खिलाफ अमन-चैन कायम रखने को आगे आएं जिलेवासी-इंसाफ मंच

प्रशासन नफरत की राजनीति करने वालों को संरक्षण देना बंद करे-इनौस

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में सरायरंजन के रूपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को नौकरी देने, आदि।

नफरत की राजनीति पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले इंसाफ मंच एवं इनौस के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे-बैनर लेकर मुसरीघरारी पछियारी पेट्रोल पंप से 28 फरवरी को विशाल न्याय मार्च निकाला। मार्च में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मुसरीघरारी चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

नौजवान मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हवा में लहरा रहे थे। इससे घंटों सड़क जाम की स्थिति रही। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लगा रहा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

सभा की अध्यक्षता इंसाफ मंच के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष आफताब आलम, इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार एवं भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की। यहां इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, इंसाफ मंच जिला सचिव डॉ खुर्शीद खैर, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, माले के ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, आदि।

मनोज राय, मनोज सिंह, अनीता देवी, रामनंदन पासवान, राज कुमार पासवान, कृष्ण कुमार, मुंशीलाल राय, समेत मो. एजाज़, चांदबाबू, आसिफ नूरैन, मो. सज्जाद, मो. शकील, मो. एकरामुल खान, राकी खान, आसिफ एकबाल, मो. सितारे, मो. नौशाद, अनील चौधरी, ग़ंगा पासवान, मो. खलील आदि ने सभा को संबोधित करते हुए नफरत की राजनीति के खात्मे को नीतीश- मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की घोषणा की।

मौके पर माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि नफरती ताकतें समस्तीपुर को प्रयोग स्थल बनाना चाह रही है। इससे विकास तो बाधित होता ही है, साथ ही जिलेवासी में भय का माहौल व्याप्त रहता है। कभी आधारपुर तो कभी अलतलहा, आदि।

तो फिर कभी मियांटोली के नाम पर तथाकथित संगठन के कार्यकर्ता साजिश के तहत हमला कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि नफरत की राजनीति के खिलाफ अमन, चैन, भाईचारे की राजनीति को स्थापित करने को शांतिकामी जिलेवासी आगे आएं।

प्रो. कुमार ने कहा कि न्याय मिलने तक लोकतांत्रिक तरीके से भारतीय संविधान के तहत प्रदत अधिकार के अंतर्गत आंदोलन चलाया जाएगा।

उन्होंने श्रोताओं को जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर के मुसरीघरारी की सड़क से लेकर संपूर्ण बिहार के जिला मुख्यालयों समेत बिहार विधानसभा में माले विधायकों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है। अगर त्वरित न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *