कैंडिल मार्च निकालकर संगम के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

बेटियों पर बढ़ते अपराध रोकने को जारी संघर्ष में समाज आगे आएं-बंदना सिंह

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही में बीते दिनों नाबालिग संगम हत्याकांड के खिलाफ आइसा, इनौस एवं ऐपवा द्वारा घोषित जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत मुख्यालय के विवेक -विहार चौक पर 16 अक्टूबर की संध्या कैंडिल मार्च (Candle March) निकालकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की गई।

इसके तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर शहर के विवेक-विहार चौक पर जुटकर अपने हाथों में मांगों से संबंधित कार्ड बोर्ड लिखे नारे एवं मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी “संगम को न्याय दो”, “संगम के हत्यारे को गिरफ्तार करो”, “बेटियों की हत्या क्यों-नीतीश/मोदी जबाब दो” आदि नारे लगा रहे थे।

मौके पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार एवं ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि बेटियों पर बढ़ते हत्या एवं अपराध को रोकने तक जारी संघर्ष में समाज आगे आएं।

यहां आइसा के द्रख्शा जबीं, मनीष राय, दीपक यादव, इनौस के सर्वेश कुमार, माले के राज कुमार चौधरी, वार्ड आयुक्त सुखदेव सहनी, मो. सगीर, महेश कुमार, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह, रामबाबू चौरसिया, राम सकल सिंह निराला, प्रो. अशोक कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र नारायण राय, इंसाफ मंच के नौशाद आलम आदि ने सभा को संबोधित करते हुए हत्याकांड की त्वरित एवं सघन जांच, अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।

इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर की संध्या ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही स्थित मेला देखने गई हरिश्चन्द्र सहनी की 8 वर्षीय पुत्री संगम कुमारी को अज्ञात अपराधी उठाकर ले गया और बगल के विद्यालय में नृशंस तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर 8 साल की बच्ची किसी को क्या बिगाड़ी कि उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की वजह क्या है? लेकिन पुलिस कच्छप गति से चल रही है। माले नेता ने कहा कि हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

 189 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *