मीटर डेमो जांच को लेकर प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता से मिला

अनशन आंदोलन के बाद 2015 में अंशु टीजीएल मीटर किया गया था बैन- सुरेन्द्र

प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Smart Pripaid Meter) तेज चलने की उपभोक्ताओं की शिकायत पर मीटर डेमो कराने की मांग को लेकर 12 अक्टूबर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता किया।

जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता के पहल पर समस्तीपुर (Samastipur) के सहायक अभियंता (शहरी क्षेत्र) चंदन कुमार से मिलकर स्मार-पत्र सौंपा गया।

साथ हीं तत्काल सार्वजनिक तौर पर मीटर डेमो कराकर उपभोक्ताओं की शंका को दूर करने की मांग की गयी, अन्यथा आगामी 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चर्चित विधुत आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में मो. सगीर, जितेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, रामबली सिंह आदि शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद कार्यालय परिसर में 12 अक्टूबर को प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मार्च 2015 में मीटर तेज चलने की शिकायत पर अनशन आंदोलन के बाद विभाग (Department) द्वारा मीटर डेमो कराने पर अंशु टीजीएल कंपनी की मीटर तेज चलते पाया गया था।

विभाग एफआईआर तो नहीं की, लेकिन आंदोलन के दबाव में मीटर को काली सूची में डाल दी थी। अन्य मीटर भी तेज चलते पाया गया था, लेकिन उपरी दबाव पर विभाग कार्रवाई से कतराई थी।

सुरेन्द्र ने कहा कि उपभोक्ता कितना बिजली का इस्तेमाल करते हैं और कितना मीटर उठता है। यह जानने का अधिकार उपभोक्ताओं को है। इसी अधिकार के तहत जिले वासी मीटर डेमो करने की मांग करते हैं। हमारी मांग पूरा होना चाहिए, अन्यथा आंदोलन बड़ी भागीदारी वाला निर्णायक संघर्ष शुरू किया जाएगा।

हलांकि उन्होंने विधुत अधिकारी से वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग दुर्गा पूजा बाद डेमो कराने को तैयार हुई है। पूजा बाद एक दौड़ की और वार्ता के बाद डेमो की तारीख, स्थान आदि तय कर लिया जाएगा।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *