प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरीडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय के बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में 13 मई को मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वर्गीय पांडेय के प्रतिमा पर उनके ज्येष्ठ पुत्र सह पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय सहित उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि मेरे पिताजी मेरे जीवन के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। मुझे हर परिस्थिति में उनसे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला है।
मैं उनके बताए मार्ग पर चलता हूं, भविष्य में भी चलता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनके पिता अपने जीवन के अंतिम समय तक जरूरतमंदो की सेवा करते रहें। वे समाज के दबे कुचले वर्ग के आवाज थे।
गिरीडीह लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उषा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय ने अपना सुख-सुविधा त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले वर्ग को उपर उठाने के लिए संर्घष करते रहे। उन्होंने सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में अतिंम समय तक कार्य किये, जिसके कारण आज समाज के हर तबके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशों को समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
संचालन कर रहे अघ्यक्षीय भाषण में वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय अपने लिए पूरी जिदंगी नही जिए, बल्कि दुसरो के लिए ही संर्घष करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिन्देश्वरी दूबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों का काम करते रहे।
इस अवसर पर मजदूर नेता देवतानंद दूबे, अजय कुमार सिंह और बैजनाथ सिंह ने कहा कि जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के स्वर्गीय पांडेय ने क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा की। फलस्वरूप उनके पुत्र लगातार पांच बार सांसद रहे है। धन्यवाद ज्ञापन भाई प्रमोद सिंह ने किया।
मौके पर सुशासन दल के अध्यक्ष राम किंकर पांडेय, बीएमएस नेता संत सिंह, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, बृज बिहारी पांडेय, मोहम्मद सरफुद्दीन, रामनरेश दुबे, दिनेश पांडेय, रणविजय सिंह, जितेन्द्र दूबे, मृत्युंजय पांडेय, दिनेश सिंह, मुकेश मिश्रा, झब्बू तिवारी, बंसत पाठक, जितेंद्र सिंह, टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, मदन खुराना, मनोज रवानी, अनिल रजवार, शिवशंकर दूबे, शंकर सिंहा, शभू प्रसाद, नवल किशोर सिंह, अरूण कुमार, शिव प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।
81 total views, 1 views today