डिलर संघ ने गड़बड़ी पर जताया रोष

संघ ने प्रतिवाद मार्च निकालकर जताया विरोध

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के हद में चौधरीबाँध पंचायत मुखिया पति के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारो पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया।

जिसके खिलाफ डिलर संघ द्वारा गोलबंद होकर 10 दिसंबर को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर विरोध जताया गया। साथ ही बाजार भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर जमकर नारे बाजी की गई। डिलर संघ ने प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाहर बैठकर चार सुत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा।

प्रेषित मांग पत्र के अनुसार ई-पॉस मशीन में 2जी के जगह पर 4 जी का सीम कार्ड लगाने, प्रत्येक माह के 25 तारीख तक जन वितरण प्रणाली दुकान में अनाज उपलब्ध कराने, डिलरो के विरुद्ध राशन गबन अथवा गड़बड़ी की जाँच घटनास्थल पर मौजूद पांच व्यक्तियों से बयान नही कराकर डिलर के कार्यस्थल पर कार्डधारियों के बयान के साथ ई-पॉस मशीन एवं वितरण पंजी मिलान करते हुए किया जाय।

चौधरीबांध पंचायत के जन वितरण विक्रेता उद्यो रजक, प्रमिला देवी एवं माँ स्वयं सहायता समूह पर की गई। निलम्बन प्रस्ताव की अनुसंशा वापस लिया जाय। पुरे कार्यक्रम का नेतृत्व डिलर संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव कर रहे थे।

मौके पर शरवर खान, उमेश प्रसाद, मनोहर लाल, गुरु चरण साव, राजेश प्रसाद, सचिता सिंह, यशोदा देवी, राधा देवी, कुन्ती देवी, भुनेश्वर नारायण यादव, चन्द्रदेव महतो, रोहित महतो, विजय सोनी, आदि।

कालेश्वर यादव, पुरन घांसी, चेतलाल रजक सहित काफी संख्या में जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे। उधर मुखिया पति प्रेमचन्द साहु ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया हूँ। इसलिये मेरे खिलाफ सयंत्र रचा जा रहा है।

 

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *