फुसरो के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी दिलीप गोयल का शव कुएं से बरामद

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी करगली बाजार रहिवासी 56 वर्षीय दिलीप गोयल का शव 2 सितंबर को पुराना बिडिओ ऑफिस स्थित शिव मंदिर के कुआं में मिला।

व्यवसायी गोयल का शव पाये जाने की सूचना के बाद बेरमो पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय रहिवासियों की मदद से शव को बाहर निकाला़। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

ज्ञात हो कि दिलीप गोयल मारवाड़ी समाज में वरिष्ठ और अत्यंत सम्मानित थे। गोयल फुसरो के प्रतिष्ठित व्यवसायी और रेणुका वस्त्रालय के प्रोपराइटर थे। वे न केवल एक सफल व्यापारी थे, बल्कि समाज के प्रति उनके अटूट समर्पण और सेवा भावना ने उन्हें एक आदर्श नागरिक के रूप में स्थापित किया था।

दिवंगत गोयल ने अपने जीवन काल में समाजिक और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया। वे हमेशा से समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहे। अपने प्रयासों से समाज में एकता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उनके विचार, उनकी नीतियां और उनके द्वारा किए गए कार्य समाज को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

उनकी सादगी, मृदुभाषी स्वभाव और सभी के प्रति समानता का भाव उनकी याद दिलाता रहेगा। उनका जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज और फुसरो के व्यवसायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

गोयल का जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव रहिवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके आकस्मिक निधन के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर उनके आकस्मिक निधन की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *