डीसीपी और कमांडेंट ने मुंबईकरों को दी बधाई

जोन 6 में शांति पूर्वक संपन्न हुआ 75वां लोकतंत्र का पर्व

मुश्ताक खान/मुंबई। लोकतंत्र के महापर्व में मुंबई पुलिस की जोन 6 इकाई के सभी पुलिस स्टेशनों में शांतिपूर्वक ढंग से स्वतंत्रता दिवस (Independence day) संपन्न हुवा।

हालांकि इस महापर्व को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। करीब 40 किलोमीटर के दायरे में फैले इस जोन में चप्पे -चप्पे पर पुलिस की नजर के साथ-साथ तीसरी आंखे भी निगरानी में लगी थीं। यहां कि लगभग सभी

सोसायटियों, चाल और झोपड़पट्टियों में सुबह से ही कहीं सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, तो कहीं दिल दिया है जां भी देंगें ऐ वतन तेरे लिए, तो कहीं ऐ मेरे वतन के लोगों की गूंज रही। यानी देश का हर नागरिक महंगाई और बेरोजगारी को भुल कर आजादी के जशन में डुबा रहा।

गौरतलब है कि जोन 6 के प्रशासनिक भवन में डीसीपी कृष्णकांत (DCP Krishnakant) उपाध्याय ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराया। इसके अलावा जोन 6 की हद में आने वाले कुल 10 पुलिस स्टेशनों में वरिष्ठ अधिकारियों व एसीपी के जरीय झंडा तोलन किया गया।

इसके अलावा देश की बहुराष्ट्रीय तेल उत्पादन करने वाली एचपीसीएल, बीपीसीएल के सीएमडी व अन्य डायरेक्टरों द्वारा झंडा फहराया गया। इसी तरह आरसीएफएल के सीएमडी एस सी मुगेरिकर ने आरसीएफ , टाउनशीप के स्टेडियम में तिरंगा फहराया।

इसी तरह सीआईएसएफ के जवानों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में जोरदार परेड कर व झंडे को सलामी देते हुए जनगण मन के साथ मनाया।

मुंबई पुलिस की जोन 6 की हद में आने वाले वाशीनाका के मुकुंदनगर की बिल्डिंग नंबर 25 के रहिवासियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कर्यक्रम किया गया। मुकुंद नगर में सीआईएसएफ के कमांडेंट दिपकमणी तिवारी व असिस्टेंट कमांडेंट पी एस रावत ने काफी जोश व खरोश से झंडा फहराते हुए सलामी दी व नागरीकों के साथ राष्ट्रीय गाण में शामिल हुए।

बता दें कि जोन 6 की हद में आने वाले चेंबूर पुलिस स्टेशन में शालिनी शर्मा, नेहरुनगर पुलिस स्टेशन में चंद्र शेखर दत्तात्रय भावल, ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन सिद्धेश्वर गोवे, आरसीएफ पुलिस स्टेशन में बालासाहेब श्रीहरी गवाटे, देवनार पुलिस स्टेशन सावलेराम अंगवानी, तिलकनगर पुलिस स्टेशन सुनिल डी काले,आदि।

चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन दिपक जर्नादन पगारे, मानखुर्द पुलिस स्टेशन प्रकाश हिंदूराव चौगुले, गोवंड़ी पुलिस स्टेशन बालासाहेब केदार और शिवाजीनगर- किशोर विश्वनाथ गायके आदि ने तिरंगे की शान में राष्ट्रीय गान व सलामी के साथ तिरंगा फहराया।

हालांकि इस जोन में कुल चार एसीपी हैं। एसीपी की भूमिका भी सराहनीये है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस को कसरत से मनाई गई। डीसीपी उपाध्या और कमांडेंट तिवारी ने मुंबईकरों सहित संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 495 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *