डीसी, एसपी ने दूसरे चरण के कलस्टर एवं मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जरीडीह, कसमार व् बेरमो में 19 मई को मतदान

कथारा गेस्ट हाउस में प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 19 मई को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासनिक सभी तैयारियां पूरी हो गई है। दूसरे चरण में जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड में मतदान होना है।

इसको लेकर 16 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इनके साथ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री उपस्थित थी।

सभी पदाधिकारियों ने क्रमवार कलस्टर केंद्रों में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों के ठहरने को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया। केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समूचित व्यवस्था की भी जानकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से ली।

डीसी – एसपी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने जरीडीह प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैनामोड़, कसमार प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय बांधडीह, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय दांतू, बेरमो प्रखंड के आफिसर्स क्लब कथारा, राजकीयकृत मध्य विद्यालय जारंगडीह आदि स्थित कलस्टर केंद्र एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मौके पर डीसी एवं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियां पर भी मौके पर उपस्थित बेरमो एसडीओ अनंत कुमार (Bermo SDO Anant Kumar) एवं एसडीपीओ सतीश चंद्र झा से जानकारी ली।

इस अवसर पर डीसी, एसपी ने जरूरत अनुसार सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त करने एवं क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने को लेकर एसडीओ व् एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही आमजनों को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर भी प्रेरित करने की बात कही।

निरीक्षण क्रम में डीसी चौधरी ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहूलियत को लेकर प्रतिक्षालय की व्यवस्था बारमदा/अलग कमरों में सुनिश्चित करने को कहा। उधर, डीसी एवं एसपी ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ कथारा गेस्ट हाउस में एक बैठक भी की।

बैठक (Meeting) में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने, जिला कंट्रोल रूम के संपर्क में रहने, किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति व समस्या से तुरंत वरीय पदाधिकारियों का अवगत कराने का निर्देश दिया।

मौके पर जरीडीह, कसमार तथा बेरमो बीडीओ (BDO), अंचलाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा विभिन्न थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

 370 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *