ब्लूम कैब ओलंपियाड में डीएवी ढोरी के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते माह आयोजित ब्लूम कैब ओलंपियाड में बोकारो जिला के हद में डुमरी-फुसरो मार्ग पर मकोली स्थित डीएवी ढोरी के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इसे लेकर 4 जुलाई को उक्त विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने ब्लूम कैब ओलंपियाड तथा डीएवी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ब्लूम कैप ओलंपियाड राष्ट्रीय स्तर पर अरिहंत प्रकाशन द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें डीएवी सीएई द्वारा आयोजित डीएवी ओलंपियाड में उक्त विद्यालय के कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता परीक्षा में डीएवी ढोरी के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें दसवीं के आलोक कुमार, अर्चित कुमार, निष्ठा, कृष्णा चौधरी, अनिमेष बीणा सिंह, आशीष महतो, सृष्टि कुमारी, अभय सिंह, राहुल कुमार, शिवांगी कुमारी, आलोक राज, कृष्णा अग्रवाल, हिमांशी कुमारी, कोमल कुमारी, अभिनव सिंह, कुमार ऋषभ, धीरज कुमार, पिंटू महतो, अभिषेक कुमार, प्रशांत टूडू, आदि।

सत्यम कुमार, अर्चित कुमार, प्रथम खेमका, अरविंद सोनी, मनीष पांडेय, अमन कुमार, अर्चित कुमार, राहुल ठाकुर, सूर्य कुमार, कृष्णा चक्रवर्ती, संजय कुमार, विवेक तुरी, तनय राज, आशीष कुमार, कुमार आदित्य, आयुष गौरव, जानवी सिंह, अर्पिता कुमारी, पायल सिंह, रवि कुमार, निशान, अभिनय सिंह, अविनाश कुमार, नवप्रीत आदि बच्चे सफल घोषित किये गये।

ब्लूम कैप ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालो में अर्णव पाल, तैयबा खुलसुम, श्रेयांश कुमार, श्रेया कुमारी, गरिमा पाठक शामिल थे। विद्यालय के प्राचार्य एस. कुमार ने इन बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरती हुई प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म और समुचित प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करने की दिशा में हमारी संस्था निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यहां अध्ययनरत बच्चे और बेहतर परिणाम देंगे। सम्मान समारोह के अवसर पर एल. के. पाल, एस. के. शर्मा, डाॅ शुभेंदु कुमार, के. के. पांडेय, राकेश कुमार, साधु चरण शुक्ला, राजीव रंजन इत्यादि शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *