बर्लिन स्पेशल ओलम्पिक के लिए साइकिलिंग का सलेक्शन ट्रायल आरंभ

देश के 21 राज्यों के 176 एथलीट हुए शामिल, आगामी 24 जुलाई तक चलेगा ट्रायल

बीएसएल निदेशक प्रभारी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि हुए शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अगले वर्ष जून 2023 में जर्मनी के बर्लिन में आयोजित होने वाले  स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घघाटन 21 जुलाई को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) एवं एसपी चन्दन कुमार झा आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, स्पेशल ओलम्पिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक सतवीर सिंह सहोता, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक सहित जिला प्रशासन व बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी, स्पेशल ओलंपिक भारत के पदाधिकारी, प्रशिक्षक तथा देश के 21 राज्यों से आये 176 एथलीट एवं उनके प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का आयोजन निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बोकारो स्टील प्लांट तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह आगामी 24 जुलाई तक जारी रहेगा।
सतवीर सिंह सहोता ने उद्घाटन समारोह में इस आयोजन की पृष्ठभूमि की जानकारी दी।

निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल में आए विभिन्न राज्यों के बच्चों का बोकारो स्टील परिवार की ओर से स्वागत किया। उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बीएसएल के माध्यम से बोकारो में इस तरह का आयोजन होना सराहनीय है। जिला प्रशासन भी इसके सफल आयोजन हेतु तत्पर है।

एसपी चन्दन कुमार झा ने भी प्रतिभागी एथलीट एवं आयोजकों को शुभकामनायें दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस-प्रशासन की ओर से सहयोग की बात कही।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन पूर्व झारखंड टीम के एथलीट हेमा कुमारी एवं केदार नारायण ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर की। उद्घाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी, उपायुक्त, एसपी, बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग)  में भाग लेने वाले बच्चों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी,  उपायुक्त,  एसपी,  बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर की गई। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों के पहले दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग) कार्यक्रम 21 राज्यों के 176 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनमें से 12 महिला वर्ग तथा 12 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा।

इन 24 बच्चों में से पुन: अगले सलेक्शन ट्रायल में 4 महिला वर्ग तथा 4 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा, जो अगले वर्ष 2023 में बर्लिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर जिला प्रशासन एवं बोकारो स्टील प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 170 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *