विहिप व बजरंग दल द्वारा छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पूरे विष्णुगढ़ प्रखंड में हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल की ओर से महापर्व छठ पूजा पर विष्णुगढ़ के जमुनियां जलाशय छठ घाट पर बजरंग दल जिला सह संयोजक वरूण कुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार बीते 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को क्रमशः संध्याकालीन एवं प्रात: कालीन अर्घ्य के दौरान कार्यक्रम की प्रस्तुति विहिप अध्यक्ष शंकर सोनी व अनुश्रेया कुमारी एवं उनके टीम के द्वारा की गई। श्रद्धालु छठ गीत सुनकर झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आलावे अर्घ्य बेला में छठ व्रतियो के बीच दूध और फल का वितरण किया गया।

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इसे लेकर प्रखंड प्रशासन (Administration) पूरे दल बल के साथ श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा में लगे रहे।

प्रात: कालीन अर्घ बेला में सुर्य मंदिर निर्माण समिति सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र देकर बजरंग दल जिला सह संयोजक वरुण कुमार एवं सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम प्रस्तुति में संजय पांडेय, रौशन पांडेय, अक्षय कुमार, रणवीर बरनवाल, नरेश रवानी, सुरेश कुमार, बबलु गुप्ता, दिलीप साव, कृष्णा साव, विक्की कुमार, पियुष लाल, बिटु वर्मा, सुमित कुमार, एवीबीपी प्रखंड अध्यक्ष पवन वर्णवाल का भरपूर सहयोग रहा।

मौके पर सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्य रामेश्वर सिंह, आनंद राम, त्रिवेणी स्वर्णकार, राजेन्द्र सिंह, नवल किशोर वर्मा, मोहनलाल बरनवाल, जगदीश बर्मन, शंकर गोस्वामी, युगल स्वर्णकार समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *