एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवान घायल

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एलआरपी (LRP) के दौरान रेलवे ट्रक जांच के क्रम में इंजन की चपेट में आकर सीआरपीएफ (CRPF) 26 बटालियन का जवान घायल हो गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एअरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाये जाने की घोषणा को लेकर एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि 27 जून की अहले सुबह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दनिया से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन तक जंगल में पैदल एलआरपी करते वक्त रेलवे ट्रैक जांच के दौरान जवान काशीटांड़ में गुजर रही रेलवे इंजन की चपेट में आ गया।

घायल जवान राजेश कुमार सिंह (लगभग 38 वर्ष) दादरी गांव के लाल गंज थाना जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। वह वर्ष 2004 से सीआरपीएफ में सेवारत है।

घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में भर्ती कराया गया। किन्तु माथे एवं अन्य जगहों पर चोट के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस से स्वांग हवाई अड्डा से बेहतर इलाज के लिए रांची एअरलिफ्ट किया गया।

मौके पर जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमियां थाना के प्रभारी थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि एलआरपी के दौरान जवान रेलवे ट्रैक चेकिंग कर रहे थे, कि कहीं कोई अप्रिय सामान तो नहीं रखी हुई है। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *