क्षेत्र में थमने का नाम ले रही है आपराधिक घटनाएं

प्रशासन के लिए बनी बड़ी चुनौती

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र (Bokaro thermal police station area) में आए दिन जिस तरह से आपराधिक घटनाएं लगातार पैर पसारती जा रही है, आदि।

यह निश्चय ही स्थानीय प्रशासन (Administration) के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। क्षेत्र के जारंगडीह से लेकर कथारा, बोकारो थर्मल तक अपराधियों के कारनामे पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।

सूत्रों के अनुसार प्रति दिन किसी न किसी कॉलोनी, मुहल्ले अथवा चौक चौराहे पर खड़ी वाहनों की चोरी करने, दुकान का शीट अथवा गेट तोड़कर चोरी करने जैसी आपराधिक घटनाओं का मामला प्रकाश में आ रहा है।

विदित हो कि बीते 31 जनवरी की संध्या बोकारो थर्मल थाना के हद में कथारा गोमियां मार्ग पर स्थित सन्नी इन्जीनियरिंग दुकान में इससे सटे दुकान मालिक के आवास में घुसकर अपराधी तत्वों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।

सफलता नहीं मिलने पर घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए करते हुए बाहर निकलने लगे। वहीं दुकान का मालिक सरयू विश्वकर्मा को ईट पर पटक कर बाहर निकल गए। दुकान के मालिक विश्वकर्मा के अनुसार अपराधी दो तीन की संख्या में थे।

दुकान मालिक विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि उक्त अपराधियों का नाम वे नहीं जानते। सामने आने पर उन्हें पहचान लेगें। उन्होंने यह भी कहा कि आठ माह पूर्व अज्ञात अपराधियों ने उनका बोलेरो गाड़ी भी चोरी कर ली थी। इन दोनों घटनाओं की लिखित सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल थाना में दर्ज किया गया है।

अपराधियों के संबंध में उक्त दुकान के मालिक सरयू विश्वकर्मा सहित कई अन्य सूत्रों का अनुमान है कि उक्त दुकान के बगल में ही सागर लाइन होटल है। जहाँ अपराधी तत्व शराब पीने आया करते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाते हैं।

मालूम हो कि लगभग 15-20 दिन पहले गोमियां थाना के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी कथारा से भी एक आवास के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी की चोरी हुई थी। जिसका समय रात्री 10:45 बजे बताया गया है। क्षेत्र में हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाना स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *