झिरकी में दिनदहाड़े युवक की हत्या कर अपराधी फरार

पुलिस मामले की जांच में जुटी, सीसीटीवी से मिला सुराग

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिरकी रविदास टोला में अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा धारदार हथियार से 5 अगस्त को दिनदहाड़े स्थानीय एक युवक की हत्या कर दी। घटना दोपहर दो से तीन बजे के बीच की बतायी जाती है। मृतक युवक झिड़की रविदास टोला रहिवासी जुगेश्वर रविदास का 22 वर्षीय पुत्र मनीष रविदास बताया जा रहा है। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये।

बताया जाता है कि घटना के बाद परिजन द्वारा उसे सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

खबर पाकर कथारा अस्पताल झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र शशि शेखर, भाजपा महिला नेत्री कांति सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह, भीम आर्मी नेता अमरजीत कुमार, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, इम्तियाज़ खान, छोटन राम, अशोक चौधरी, बांध पंचायत के मुखिया पुत्र बबलू यादव, शमशुल हक, मुर्शीद अली आदि पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया।

सूत्रों ने बताया कि अपराधी अकेला बाईक में आया था, जिसके हाथ पैर खून से लथपथ था। वह हत्या कर झिरकी मुस्लिम मुहल्ला के रास्ते तेनुघाट की ओर भाग गया।

घटना की सूचना मिलने पर गोमियां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के घर के कमरे में अंदर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जांच के बाद घटना के प्रथम दृष्ट्या में अंचल इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि घर से किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं किया गया। मृतक के घर तथा कमरे को ताला लगा दिया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जायेगी।

इधर मृतक के घर के निकट झिरकी तेनुघाट मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र में लगा सीसीटीवी कैमरा से फुटेज में जांच पड़ताल से देखा गया कि अपराधी मृतक के घर घुसते एवं निकलते समय होंडा साइन बाईक से भागते देखा गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से देखे गए अपराधी बाईक से भागते शिनाख्त में जुटी हुई है।

घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद पहुंचे एवं घटना स्थल का मुआयना किया। घटना के संबंध में मृतक मनीष के परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र बाहर मुंबई आदि जगहों में काम करता था। वह तीन भाइयों में बड़ा था। परिजनों ने बताया कि मृतक की मां घटना के समय अपने पुराने घर पर थी।

कुछ दूरी पर नया घर पर लड़का अकेला था। बेटा खाना खाया कि नही यह जानकारी के लिए जब बेटा के पास गई तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा है। उसके बाद मां के चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे तत्काल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। शव कथारा अस्पताल में रखा गया है जिसे 6 अगस्त को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायगा।

इधर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिन के उजाले में पहली घटना है। इसे पुलिस को त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे। मौके पर पूर्व विधायक के साथ शकील राज, अशोक यादव, हेमू यादव, मुर्शीद अंसारी, पूर्व पंसस गोपाल यादव, जाबिर आलम, ग्रामीण नारायण यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *