पंचायतों के अधिकार कटौती के खिलाफ हस्तक्षेप करेगी भाकपा माले-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अधिकार कटौती के खिलाफ पंचायतों को जन मंच बनाने को लेकर भाकपा माले       (Bhakpa Male) हस्तक्षेप करेगी। इसमें किसानों- मजदूरों की मुख्य भूमिका को सामने लाया जाएगा।

उक्त बातें 10 सितंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर ब्रह्म स्थान वार्ड क्रमांक-11 स्थित सार्वजनिक चबूतरा पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले जुटे किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा।

बैठक की अध्यक्षता किसान ललन दास ने तथा संचालन किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक राय, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मुकेश कुमार राय, सोहेंद्र कुमार, राम सकल राय, मिथिलेश राय, देवन राय, कमलेश राम, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, दिनेश राय आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार किये।

बैठक को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने फसल क्षति रिपोर्ट शून्य बदलकर संपूर्ण फसल क्षति रिपोर्ट भेजकर किसानों के मुआवजे के बंद रास्ते को खोलने को लेकर आगामी 13 सितंबर को समस्तीपुर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने,आदि।

कृषि कानून वापस लेने, महंगाई एवं निजीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर आगामी 27 सितंबर को सैकड़ों की संख्या में समस्तीपुर में निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होने के निर्णय की जानकारी उपस्थित जन समूह को दिया।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *