भाकपा की बैठक में 29 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में धरना देने का निर्णय

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेरमो अंचल की बैठक 9 जनवरी को बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित शफीक भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता वरीय भाकपा नेता चंद्र शेखर झा ने की।

बैठक में सीपीएम के पूर्व सांसद कॉमरेड बासुदेव आचार्या, कॉ विश्वनाथ महतो, कॉ मिथलेश कुमार महतो, कॉ आचार्या की पत्नी, अरुण सेनगुप्ता सहित अन्य नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर बेरमो अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं भावी आंदोलन हेतु प्रस्ताव रखा। बैठक में
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 29 जनवरी को पार्टी की ओर से बेरमो प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।

जिसमें मुख्य रुप से सरकारी योजना अबुआ आवास बनाने, झारखंड सरकार की घोषित 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत आउट सोर्सिंग में युवकों को रोजगार दिलाने, राशन कार्ड, पेय जल सहित कई समस्याओं के समाधान हेतु एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा जायेगा।

इस अवसर पर भाकपा नेता आफताब आलम और जवाहरलाल यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनहित फैसले तो ले रही है, पर वह जमीन पर उतर नहीं पा रहा है। पार्टी को आम जनता के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना होगा।

अध्यक्षता कर रहे चंद्रशेखर झा ने कहा कि सरकारी योजनाओं को लागु किये जाने हेतु सीसीएल और डीवीसी प्रबंधन द्वारा एनओसी नहीं दिया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। कहा कि इस क्षेत्र में यही दो संस्थान और वन विभाग की ही जमीन है। जनहित के इन्हे अनुपयोगी जमीन का एनओसी देना चाहिए, ताकि योजना धरातल पर उतर सके।

बैठक में सदस्यता नवीकरण पर यह फैसला लिया गया कि इस महीने के अंत तक सभी सदस्य अपना अपना सदस्यता नवीकरण अवश्य करा लेंगे। बैठक में आफताब आलम, जवाहरलाल यादव, ब्रज किशोर सिंह, रामेश्वर साव, जानकी महतो, अशीम तिवारी, अमृत महतो, भीम सेन सिंह, बी के झा, प्रदुमन सोनी, बंधु गोस्वामी आदि शामिल थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *