सहारा प्रमुख सहित जरिडीह शाखा प्रबंधक के खिलाफ तेनुघाट में सीपी केस दर्ज

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में बेरमो पूर्वी पंचायत की मुखिया और उनके पति ने सहारा प्रमुख तथा जरिडीह बाजार शाखा प्रमुख के खिलाफ सीपी केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बेरमो पूर्वी पंचायत की मुखिया दुर्गावती देवी एवं उनके पति दिनेश पांडेय ने सहारा समूह में अपनी जमा की गई राशि को सीआरसीएस के पोर्टल में नदारत होने की बात कही है।

इस संबंध में मुखिया ने अपने संडे बाजार स्थित आवासीय कार्यालय में 2 नवंबर को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत उन्होंने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में सीपी केस संख्या 1159/ 23 में मामला दर्ज कराते हुए सहारा समूह के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन सुब्रतो राय तथा सहारा इंडिया जरीडीह बाजार शाखा के प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को आरोपी बनाया है।

मुखिया ने बताया कि उन्होंने सहारा समूह के रैकरिंग और फिक्स खाता में 1 लाख 18 हजार 600 रुपए जमा किए थे। इसके बदले इन्हें दुगना रकम मिलना था। जब सीआरसीएस पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन जमा किया तो कुछ दिन बाद पता चला कि उक्त जमा किए गए राशि जमा ही नहीं हुआ है। पोर्टल प्रिंट में बताया गया कि वे सहारा समूह के सदस्य ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि जरीडीह बाजार सहारा इंडिया शाखा में जमा की गई राशि का सारा प्रमाण पत्र उनके पास मौजूद है, जिसमें शाखा प्रबंधक का हस्ताक्षर और एजेंट का नाम व् कोड अंकित है। उन्होंने कहा कि मेरी राशि सहारा इंडिया में क्यों नहीं जमा हुई है यह जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अकेला मामला नहीं है, सीआरसीएस पोर्टल में जिन जमाकर्ता ने सहारा में अपना जमा पैसा का मांग किया था। उसमें कई की राशि पोर्टल में नहीं दिख रहा है। कई तो ऐसे हैं जिनकी राशि मूलधन से आधी व उससे कम दिख रही है।

मुखिया ने कहा कि कई ऐसे गरीब व्यक्ति भी है जिन्होंने कई जमाकर्ताओ द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए सहारा में पैसा जमा किया था। उनका पैसा भी नहीं मिल रहा है। कई सीसीएल कर्मी तो ऐसे हैं जो अपने सेवानिवृत्ति की सारी राशि उसमें जमा कर दी थी। वह सरकार पर आस लगाए हैं।

इस संबंध में सहारा इंडिया कार्यालय जरीडीह बाजार के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के समाचार पूरे देश भर से आ रहे हैं। जो भी जमाकर्ता ने सहारा में पैसा जमा किया है उनकी राशि सहारा समूह में जमा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जैसा कि उन्हें बताया गया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उसे दूर करने का प्रयास सहारा प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन के अनुसार 3 नवंबर तक पोर्टल में हुई गड़बड़ी में सुधार संभव है। जल्द ही सारी समस्याएं दूर होगी और जिसने भी अपना पैसा जमा किया है वह पोर्टल में दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि कई जमाकर्ताओं कि मूलधन की राशि पोर्टल में दिख रही है, जबकि जॉइनिंग पॉइंट की राशि नहीं दिख रही है। इसमें घबराने की जरूरत नहीं है।

 162 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *