गांधी स्मारक पुस्तकालय सभागार में सदगति नाट्य का रूपांतरण

कार्यक्रम में साहित्यकार व् पत्रकार किये गये सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। कलम के जादूगर मुंसी प्रेमचंद की 187वीं जयन्ति के अवसर पर 31 जुलाई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के ऐतिहासिक गाँधी अश्रम स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय सभागार के जगदीशचन्द्र माथुर मंच से प्रेमचंद के प्रसिद्ध उपन्यास सदगति का नाट्य रूपांतरण किया गया। निर्माण मंच हाजीपुर के रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश के निर्देशन में उक्त नाटक प्रस्तुत किया गया। यहां आयोजको द्वारा साहित्यकारों तथा पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ हाजीपुर के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और निर्माण रंगमंच हाजीपुर के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, गांधी स्मारक पुस्तकालय के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जगत प्रहरी के हाजीपुर संवाददाता गंगोत्री प्रसाद सिंह और समाजिक कार्यकर्ता शह वरिष्ठ पत्रकार कुमार वीर भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। साथ हीं अमर कहानीकार प्रेमचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस खास मौके पर रंगकर्मी और रंगमंच के निर्देशक क्षितिज प्रकाश ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

प्रेमचन्द जयन्ति पर गांधी स्मारक पुस्तकालय के सचिव भोलानाथ ठाकुर के विशेष अनुरोध पर प्रसिद्ध रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश द्वारा प्रेमचंद लिखित उपन्यास सदगति का नाट्य रूपांतरण और इसका निर्देशन भी किया गया। रंगकर्मियों द्वारा उस समय के कालखण्ड में समाज मे व्याप्त छुयाछुत जैसी सामाजिक विकृतियों को दर्शकों के सामने सफलता पूर्वक प्रस्तुत किया।

नाट्य रूपांतरण औऱ प्रस्तुतिकरण आंचलिक भाषा खड़ी हिंदी बोली में था, जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया। नाटक की समाप्ति के बाद निर्देशक ने सभी रंगकर्मी, कलाकारों का दर्शको से परिचय कराया। जिन्हें दर्शकों ने करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की।

 474 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *