नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर बढ़ा विवाद

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के नक्सल प्रभावित चतरो चट्टी पंचायत में नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कराने में लगे हैं।

जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चतरो चट्टी पंचायत के नया टोला में वर्षो पूर्व बनी आंगनबाड़ी केंद्र जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। उक्त आंगनबाड़ी के समीप गांव को बिजली पूर्ति करने के लिए दो ट्रांसफार्मर भी लगे हुए हैं। वहां सरकारी जमीन पर बननवाले नये आंगनबाड़ी का मामला अधर में लटकता दिख रहा है।

इस संबंध में उक्त पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने 12 अक्टूबर को बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं। स्थिति ऐसी है कि यहां कभी भी घटना घट सकती है। उसके जगह पर जमीन चिन्हित कर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण बच्चों के भविष्य के लिए चाहते हैं, किंतु विशेष समुदाय के रहिवासी भ्रमित होकर उस कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पर्सनली भवन बना रहा हूँ।

जबकि, वह जमीन गरमजरूआ है। वर्ष 2020 में ही उस जमीन का एनओसी लिया गया है। उसके बाद इस योजना की स्वीकृति मिली है। मुखिया के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के बन जाने से सभी समुदाय के बच्चे यहां पर पढ़ने आएंगे। कहा कि इसे लेकर मेरे विरुद्ध गोमियां अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच करा कर योजना को पूरा होने देने की बात कही, ताकि गांव के छोटे बच्चों को इसका लाभ मिल सके।

दूसरी ओर विशेष समुदाय के रहिवासियों ने नये आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के संबंध में इसे दूसरी जगह बनाने की बात कही। जांच में आये पंचायत सेवक ने मौखिक रूप कहा कि वे वरीय अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। मामला बढ़ता देख चतरो चट्टी थाना प्रभारी को सूचना दी गई। थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला को तत्काल शांत कराया।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *