मुंबई-पुणे हाईवे पर खंडाला के पास पलटा कंटनेर

ऑटो के उड़े परखच्चे, दो लोग गंभीर घायल

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ओल्ड मुंबई-पुणे हाईवे पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Vedio) बुधवार को सामने आया है। इसमें एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क पर पलटने के बाद करीब 20 फीट तक घिसटता दिखाई दे रहा है।

घिसटते समय भी कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क के दूसरे हिस्से में पहुंचकर सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा (Auto rikshaw) को टक्कर मारी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं।

ओवरलोडेड था कंटेनर

खंडाला पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना खंडाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Police Training Center) के पास 1 फरवरी की सुबह करीब 8.30 बजे हुई। जांच में सामने आया है कि कंटेनर ओवरलोडेड था और उसकी रफ्तार बेहद तेज थी। मोड़ पर आने के बाद ड्राइवर तेज रफ्तार कंटेनर को काबू नहीं कर पाया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

इसके बाद कंटेनर सड़क पर करीब 15 से 20 फीट दूरी तक घिसटते चला गया। इसके बाद उसने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। गनीमत यह रहा कि कंटेनर पलटने से ठीक पहले कुछ छोटी गाड़ियां वहां से गुजरी थी।

दुर्घटना में दो लोग हुए घायल

कंटेनर की टक्कर ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ऑटोरिक्शा में सवार एक शख्स और कंटेनर के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। दोनों का लोनावला के परमार अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स (Doctor’s) का कहना है कि दोनों खतरे से बाहर हैं।

30 जनवरी को भी हुआ था भीषण सड़क हादसा इससे पहले 30 जनवरी को पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर एक भयानक दुर्घटना हुई थी। यहां एक कार और कंटेनर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई थी। कार मुंबई (Mumbai) से पुणे की ओर जा रही थी। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे डिवाइडर के पार चला गया और उसने सामने से आ रहे कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 288 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *