महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, राजद को 144 व् 70 पर लड़ेगी कांग्रेस

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार(Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है। सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच खबर है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। विधानसभा चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो कांग्रेस के खाते में 70 सीटें होंगी।
बता दें कि वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जीत हासिल की थी। उनके निधन के बाद ये सीट खाली है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग में सीपीआई के खाते में 6, सीपीआईएम को 4 और भाकपा माले को 19 सीटें मिली हैं। बताया जा रहा है कि अगले दो तीन दिनों में वीआईपी और जेएमएम की सीटों के बारे में राजद ऐलान कर सकती है। मालूम हो कि  बिहार में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 243 है।
चुनाव के दौरान नियमों का पालन नहीं करने के कारण चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए बिहार में 27 लोगों को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले चुनाव में चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने के कारण एक्शन लेते हुए चुनाव लड़ने पर बैन लगाया है। चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के तहत कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने सभी लोगों की लिस्ट जिलाधिकारियों के पास भेज दी है। गौरतलब है कि प्रत्याशियों को चुनाव बाद 30 दिनों के भीतर सारे खर्च का ब्यौरा देना होता है। ब्यौरा नहीं देने पर नियम का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की गयी है। सभी पर 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। गायघाट से रघुनाथ प्रसाद सिंह, हथुआ से संजय मौर्य और फारुख खान, कुम्हरार से सुबोध कुमार, हायाघाट से मोहम्मद अरशद और रामसखा पासवान, कुशेश्वरस्थान से तुरंती सदा, बेनीपुर से ताराकांत झा, बेनीपुर से जितेंद्र पासवान और अनंत कुमार के साथ ही औरंगाबाद से संजीत चौरसिया, कुटुंबा से रंजीत कुमार, कुढ़नी से सरजीत सुमन, अशर्फी शनि, अभय कुमार ,पूजा कुमारी और कुमार विजय, केवटी से विजय कुमार, अशोक झा, खगड़िया से बबीता देवी, पातेपुर से लखींद्र पासवान, परबत्ता से सतीश प्रसाद सिंह, भोरे से जानकी देवी, शर्मा देवी, बेलदौर से बिंदु देवी पर प्रतिबंध लगाया गया गया है।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *