नागरिक मंच द्वारा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक सभा

दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत इरादा के प्रतीक थे जगरनाथ महतो-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सूबे के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन पर नागरिक मंच कथारा की ओर से 11 अप्रैल को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा बोकारो जिला के हद में बेरमो एवं गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

शोक सभा में अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत इरादा के प्रतीक थे। कभी भी उन्होंने अपने सोच से समझौता नहीं किया। मुखर होकर हर सदन, हर पटल पर अपनी बात वेवाकी से रखने का काम करते थे। कभी भी अपनी सोच को अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं रखा।

हमेशा जहां भी आवश्यकता महसूस होती थी अपनी उपस्थिति दर्ज करने का कार्य करते थे। दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादा ही इनके जीवन को सफल बनाया और मुकाम पाए।

श्रमिक नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय महतो का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। इसकी भरपाई नहीं हो सकता। अपने नाम के आगे लगे टाइगर शब्द को अपने जीवन में चरितार्थ किया।

युवा नेता विजय यादव ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी स्वर्गीय महतो अपने हौसला के साथ सदैव निरंतर आगे बढ़ते रहे। जब भी कोई अपनी मदद के लिए फरियाद लगाते थे तो इनके द्वारा सार्थक पहल के साथ परिणाम भी मिलता था, जो इनकी खूबी थी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रोफेसर श्यामनंदन मंडल, रामकुमार यादव, वेदव्यास चौबे, एम एन सिंह, तपेश्वर चौहान, सीएस प्रसाद, अशोक यादव, प्रमोद यादव, सुरेश राम, राजेश पांडेय, कपिल यादव, देवाशीष आस, बिंदु चंद हेंब्रम, भीखम कुमार सहित अन्य शामिल थे‌।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *