कॉमरेड विनोद मिश्र सर्वहारा आंदोलन के महानायक थे-महावीर पोद्दार

भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव की पुण्यतिथि मनी मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर प्रखंड (Ujiyarpur block) के डिहुली ग्राम में 18 दिसंबर को भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिवंगत कॉमरेड विनोद मिश्र की 22 वीं जयंती शाखा सचिव दामोदर पासवान की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी कॉमरेड साथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉ महावीर पोद्दार ने कहा कि कॉ विनोद मिश्र देश में सर्वहारा आन्दोलन के महानायक थे। वे हमेशा गरीबों के हित के लिए संघर्षरत रहे हैं। वे 1980 के दशक में ही भाजपा की फांसीवादी राजनीति के विनाशकारी खतरे को रेखांकित कर दिये थे। देश में बढती फांसीवादी खतरे और कॉरपोरेट घरानों की लूट के खिलाफ मेहनतकश मजदूरों और किसानों का शक्तिशाली आन्दोलन ही एकमात्र रास्ता है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा की नीतियो पर अमल करना शूरू कर दिया है जिससे बिहार की व्यवस्था चरमराना शूरू हो गया है।
समारोह को हरे कॄष्ण राय, हरिकान्त गिरि, दिलीप कुमार राय, नरेश साह, गोपाल दास, रणजीत दास, ललित कुमार पासवान, कार्तिक साह, राम विनय पासवान, जय कुमार राय, रामाकान्त पासवान सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक अन्य समाचार के अनुसार सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कर्पुरी चौक पर दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया गया कि उनके सपनों का भारत खेत, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान लाल झंडा के परचम को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।आने वाले भारत लाल झंडे का होगा। उपस्थित भाकपा माले के अंचल सचिव कॉ रामचंद्र प्रधान, समाजसेवी नजरे आलम सिद्दीकी, कॉ बालेश्वर यादव, कॉ रामचंद्र झा, पूर्व सैनिक अब्दुल कलाम, नाहिद जमा, कपिल देव पासवान, मोहम्मद नसरुद्दीन, कमरुज्जमा, मोहम्मद वलीउल्लाह इत्यादि दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी काला कानून के विरुद्ध आंदोलन करने पर विमर्श करते हुए रोसरा अनुमंडल अधिकारी द्वारा संविधान के चौथे स्तंभ के 10 क्षेत्रीय समाचार चैनलों प्रिंट मीडियाकर्मी पर झूठा मुकदमा करके जनता संवाद सूत्र के साथ अन्याय की बात कही। वक्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि संवाददाताओं पर झूठे मुकदमा वापस नहीं ली जाती है तो आम नागरिकों को देश प्रदेश की संवाद नहीं मिल पाएगी। कहा अनुमंडल अधिकारी उपरोक्त से संबंधित विवाद को निरस्त करते हुए संवाद सूत्र का काम चालू कराने में सहयोग करें। सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सरकारी जन वितरण प्रणाली द्वारा दो दो महीना का अनाज का घपला से गरीब भुखमरी के कगार पर जा रहा है। विगत 5 वर्षों में सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराए गए। जनता कर्फ्यू से लेकर पूरे लॉकडाउन काल तक विद्युत उपभोक्ता को बिजली बिल की माफी नहीं की गई। जीविका एवं अन्य स्वयं सहायता महिला समूह को कर्ज माफी तो दूर उनसे महंगे ब्याज दर के साथ धन वापसी कर गरीब महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। सभी ज्वलंत समस्याओं के विरुद्ध प्रखंड में 20 दिसंबर को अंचल स्तरीय भाकपा माले का कन्वेंशन किया जाएगा। उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी तथा 29 दिसंबर को भ्रष्टाचार मिटाओ किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत पटना में हो रहे जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सिंघिया प्रखंड से भागीदारी दी जाएगी।

 531 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *