समिति के पदाधिकारियों ने की जीएम व् पीओ से परिचयात्मक बैठक

नवगठित विस्थापित संवेदक समिति ने जीएम सहित कोलियरी और वाशरी के पीओ से की भेंट

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नवगठित विस्थापित संवेदक समिति कथारा के पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक 29 सितंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र व् परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई।

सदस्यों ने सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दूबे तथा कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी के मुरली बाबू से मुलाकात कर समिति के पदाधिकारियों का परिचय एवं संगठन के उद्देश्य से अवगत कराया।

यहां अधिकारियों ने भी संगठन को परियोजना कार्यो में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी, पीओ नवल किशोर दुबे और के मुरली बाबू को बुके और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

मौके पर नवगठित विस्थापित संवेदक समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र में संवेदक के रूप में कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले विस्थापित संवेदकगणों की बीते करीब दो वर्ष में काफी विकट परिस्थिति बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल की पहली लहर के दौरान से लेकर अबतक विस्थापित परिवार से जुड़े दर्जनों सदस्यों को किसी प्रकार का कार्य आवंटन नही हो पाया है।

जबकि कोलियरी के विस्तारीकरण के दौरान जमीन उपलब्ध कराने वाले भूमि मालिको को उच्च प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था, कि ऐसे परिवार को जीवन यापन के लिए वैकल्पिक रोजगार के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यो में प्राथमिकता दी जाएगी।

सदस्यों ने महाप्रबंधक सहित दोनों पीओ से अनुरोध किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए सकारात्मक पहल करे। महाप्रबंधक पंजाबी ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रावधान के अनुरूप जिस प्रकार की आवश्यकता होगी, उस अनुरूप कार्य आबंटित किया जाएगा।

समिति के सचिव विजय कुमार सिंह ने सीसीएल प्रतिष्ठान के अन्य क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों, विस्थापित परिवार के सदस्यों के लिए किए गए सहूलियत भरे कार्य से प्रबंधन को अवगत कराने का कार्य किया।

यहां समिति के संरक्षक बालदेव यादव, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, संगठन सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष मो. आशिक अंसारी, रामचंद्र यादव सहित कई सदस्यों ने अपने विचार से अवगत कराने का कार्य किया।

इस अवसर पर गोपाल यादव, इम्तियाज अंसारी, केदार यादव, एसएस नोनिया, पवन कुमार, विजय कुमार यादव, राधेश्याम तिवारी, संजय सिंह, देवनारायण यादव, राकेश कुमार सिंह, नेपाली यादव, नागेश्वर यादव, मिंकू सिन्हा, राजेश यादव, अनिल यादव, विकास सिंह, बुबु दा, मिंकू सिन्हा, विनय मिश्रा, विनोद यादव, भरत प्रसाद मेहता, विजय पासवान, मो. नेहाल अंसारी, जाहिद अंसारी, विधान चौधरी, नरसिंह यादव, जुनैद अंसारी आदि संवेदकगण उपस्थित थे।

 183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *