प्रतिदिन हो रही है बेरमो कोयलांचल मे लाखों रूपये की कोयला चोरी

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के कोयला खदानों तथा आसपास के इलाकों में प्रतिदिन लाखो रूपये की कोयला चोरी हो रही है। यहां बाजार में धड़ल्ले से कोयला बिक रहा है। बावजूद इसके चोरों तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पा रहा है।

बताया जा रहा है कि रसूखदार राजनेताओं की सह पर पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत से कोयला चोरी का खेल लंबे समय से चलता आ रहा है। बेरमो कोयलांचल में महीने भर में लगभग एक करोड़ से अधिक का अवैध कोयले का कारोबार हो रहा है।

हालांकि इसकी जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को भी है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और मिलीभगत से कोल माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है।

बताया जाता है कि अवैध कोयला कारोबारी स्थानीय बेरोजगार नवयुवकों को पैसे का लालच देकर उन्हें इस दलदल में धकेल रहे हैं। कोयला खदानों के प्रभावित गांव के रहिवासियों के मुताबिक गांव में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा गांव के नवयुवकों को पैसे का लालच देकर उनसे अवैध रूप से कोयला चोरी के धंधे में शामिल कर नजदीक के ईंट भट्ठों व कोल डिपो में भंडारण करवा रहे हैं।

इस काम के बदले उन्हें एक-दो हजार रुपए और शराब दे दी जाती है। चोरी में आसपास के गांव के लगभग एक हजार से अधिक नवयुवक शामिल हैं।

अवैध रूप से संचालित हो रहा हैं कोयला खदान

बेरमो क्षेत्र में तीन एरिया क्रमशः ढोरी, बीएंडके तथा कथारा क्षेत्र के कोयला खदान के अलावा कई अवैध खदानों का संचालन होता है। इन्हीं अवैध खदानों से कोयला चोरी कर उसे आसपास के इलाकों के खेतों में छिपाकर रख दिया जाता है।

अवैध कोयला खदानों से छोटे बड़े वाहनों, साईकिलों से कोयला निकाला जाता है। कोयला तस्कर इन कोयले को ग्रामीणों से कम दाम पर खरीदते हैं और उसके बाद इस कोयले को ले जाकर ईंट भट्ठा व कोल डिपो में अधिक कीमत में बेच देते हैं। आगे यही कोयला कोल डिपो में जाने के बाद मंहगे दाम मे बेचा जाता है।

जानकारी के अनुसार कोयला खदान से जो चोरी का कोयला निकलता है। उसे जिले के दर्जनों अवैध ईंट भट्ठों व कोल डिपो में खपाया जाता है। वहीं कभी-कभी पुलिस भी दिखावे के लिए कार्रवाई करती है।

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अवैध कोयले का परिवहन बदस्तूर जारी रहता है। जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं। आश्चर्य यह कि लगातार चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस व अधिकारी सही चोर तक नही पहुंच पा रहे हैं।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *