सीसीएल के सीएमडी ने किया कथारा क्षेत्र के खदानों का निरीक्षण

सीएमडी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ बी. वीरा रेड्डी ने 17 मार्च को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में सीएमडी ने क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों का निरिक्षण किया। अतिथि भवन में बैठक कर सीएमडी ने कोयला उत्पादन में आ रहे अड़चन को दूर करने तथा कोयला उत्पादन व् प्रेषण बढ़ाने का निर्देश दिया।

निरिक्षण के क्रम में सीएमडी रेड्डी ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी, जारंगडीह खुली खदान तथा स्वांग-गोविंदपुर फेज टू माइंस का गहनता से निरिक्षण कर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता व् अन्य उपस्थित अमलाधिकारीयों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

इस अवसर पर सीएमडी कथारा वाशरी भी गये। जहां उन्होंने वाशरी में नये प्लांट निर्माण की प्रगति तथा कार्य संस्कृति में सुधार के निर्देश दिए। सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी निरीक्षण के क्रम में कथारा पहुंचकर सर्वप्रथम जारंगडीह माइंस गए, यहां उन्होंने व्यू प्वाइंट पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उत्पादन, उत्पादकता एवं डिस्पैच की जानकारी ली एवं माइंस विस्तारीकरण पर हो रही परेशानियों से भी अवगत हुए।

इसके बाद वे सीधे कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस पहुंचे। यहां आरए माइनिंग (बीएलए) आउटसोर्सिंग कोयला फेस पहुंचकर लगभग एक घंटे तक परियोजना के अधिकारियों व कंपनी कर्मचारियों के साथ वार्ता की। यहां धीमे गति से हो रहे कोयले के उत्पादन पर नाराजगी व्यक्त की एवं उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद वे कथारा वाशरी पीओ कार्यालय में दो मिनट परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत स्वांग-गोविंदपुर फेज टू गये।

यहां से पुनः वापस कथारा स्थित अतिथिगृह पहुंचे एवं क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता, बीएंडके जीएम के. रामकृष्ण एवं ढोरी जीएम एमके अग्रवाल सहित कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ अनिल कुमार तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ उमेश कुमार तथा जारंगडीह पीओ पी. गुईन के साथ बैठक कर हर परिस्थिति में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। यहां बैठक बाद उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारी यथा क्षेत्रीय प्रबंधक सामग्री प्रबंधन जी. नाथ, एएफएम राजेश कुमार आदि को जरूरी निर्देश दिया।

बैठक के पश्चात सीएमडी ने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल को इस वर्ष कोयले का उत्पादन वार्षिक लक्ष्य 78 मिलियन निर्धारित किया गया है। जिसे हर हाल में पूरा करते हुए अबतक लक्ष्य से 102.29 प्रतिशत अधिक 79 लाख टन से अधिक उत्पादन कर चुके है। उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए और अधिक उत्पादन करने के लिए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में लगातार प्रयास जारी है।

उन्होंने कथारा क्षेत्र के माइंसों के निरीक्षण को रूटिंग वर्क बताया एवं क्षेत्र के कथारा कोलियरी के बारे में कहा कि यह माइंस का ग्रेडियन काफी अधिक है, जिससे कोयले के उत्पादन की गति कम है। बावजूद इसके स्थानीय अधिकारियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनी को मेहनत पर जोर देने को कहा। वहीं जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण पर उन्होंने कहा कि टाटा ब्लॉक एवं ढोरी माता तीर्थालय शिप्टिंग के लिए कागजी प्रकिया तेज गति से चल रहा है।

जल्द ही शिप्टिंग कार्य हो जाने के बाद यहां से कोयले का उत्पादन शुरू हो जायगा। उन्होंने स्वांग पिपराडीह नयी परियोजना खोलने के बारे में बताया कि यहां 2 मिलियन (20 लाख) टन कोयला है जिसे टेंडर प्रकिया में तेजी लाकर यहां से भी उत्पादन शुरू हो जायगा।
पत्रकारों द्वारा बंद सीपीपी प्लांट के बारे mec पूछे जाने पर सीएमडी रेड्डी ने कहा कि प्लांट सर्वे ऑफ के लिए पेपर बोर्ड के पास भेजा गया है।कागजी प्रकिया पूरा होते ही इसे एस्क्रैप के लिए ऑक्शन कर दिया जायगा।

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही कोयले, लोहे की चोरी पर रोक लगे इसपर सीआईएसएफ देने पर उन्होंने तत्काल इंकार करते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार और भी राज्य सरकार के होमगार्ड जवानों को बढ़ाया जाएगा।

मौके पर माइंस निरीक्षण में जारंगडीह में सीएमडी के साथ जीएम डीके गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैंकरा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, पीओ परमानंद गुईन, कोलियरी प्रबंधक बालगोविंद नायक, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, आउटसोर्सिंग इंचार्ज नीरज कुमार, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, कथारा कोलियरी में पीओ डीके सिन्हा, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता उत्खनन रत्नेश कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी अधिकारी अनीश कुमार, बीकेबी आउटसोर्सिंग के अजय यादव सहित कई अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 140 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *