एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता के समापन में सीएम शामिल

मुख्यमंत्री ने जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबले का उठाया लुत्फ

मुख्यमंत्री ने विजेता व् उपविजेता खिलाड़ियों के बीच किया पुरस्कार वितरण

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति काफी लगाव रहा है। यह बीते 19 जनवरी को देखने को मिला। मुख्यमंत्री रांची मोरहाबादी के मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।

जानकारी के अनुसार मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबला का जमकर लुत्फ उठाया। मैच के दौरान सीएम सोरेन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।

एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही। मौके पर सीएम सोरेन ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के तमाम खिलाड़ियों को अपनी ओर से साधुवाद दी। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु राज्य सरकार के अधिकारियों एवं हॉकी इंडिया के प्रतिनिधियों को बधाई दी।

इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल.खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महासचिव हॉकी इंडिया भोलानाथ सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *