सीएम ने गोइलकेरा में आपकी सरकार कार्यक्रम का किया उद्घघाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुदड़ी का लाल हैं-सांसद गीता कोड़ा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखं)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गोइलकेरा हाट मैदान में बीते 14 अक्टूबर को आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने 671 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीण लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और परिसंपत्तियों आदि का वितरण किया।

इस अवसर पर सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभुको की शत प्रतिशत भागीदारी एवं समाज के अंतिम लोगों तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाना ही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। विशिष्ट अतिथि मंत्री समेत विभिन्न वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

मौके पर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पूर्व की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि रघुवर सरकार हाथी उड़ाते-उड़ाते खुद ही उड़ गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ ठगने का काम करती है। मंत्री जोबा माझी ने कहा कि जल जंगल जमीन को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी।

इस क्षेत्र से रेलवे को देश में सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद इस क्षेत्र के गरीबों को ट्रेन की सुविधा नहीं दी जा रही है। सांसद गीता कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें गुदड़ी का लाल बताया।

इस अवसर पर पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, सीकेपी विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, राजखरसावां विधायक दशरथ गागराई, जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप बक्शी, जिला के आला अधिकारी समेत झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों पार्टी कार्यकर्त्ता, समर्थक एवं ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे।

शहीद देवेंद्र माझी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

यहां आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में मनोहरपुर क्षेत्र के आदिवासियों के मसीहा स्वर्गीय देवेंद्र मांझी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोइलकेरा हाट बाजार मैदान में आयोजित शहीद माझी की 28वीं पुण्यतिथि पर उनकी शहीद वेदी पर सीएम हेमंत सोरेन व राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में सीएम एवं कई कैबिनेट मंत्रियों के आने के बाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इसके बाद चक्रधरपुर से उनका काफिला गोइलकेरा के लिए रवाना हुआ। सोनुआ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गोइलकेरा में भी बालिका मध्य विद्यालय के पास झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जोबा माझी का ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *