सीएम हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे अगले सीएम

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झामुमो द्वारा आज झारखंड बंद का आह्वान

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आखिर वही हुआ जिसकी आशंका जतायी जा रही थी। झारखंड में तेजी से राजनीतिक परिदृश्य बदलने के कारण राज्य की जनता उहापोह की स्थिति में है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया। झामुमो के दिग्गज और वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सत्ता पक्ष के तमाम विधायक राजभवन पहुंच गये हैं। सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा एक फ़रवरी को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। झामुमो समर्थक विधायकों का कहना है कि अगर राज्यपाल का न्योता आया तो सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार 31 जनवरी के लगभग 1:15 बजे ईडी के अधिकारी सीएम हाउस पहुंचे। तीन मामलों में सीएम सोरेन से पूछताछ की गयी। राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गर्वनर के आदेश पर गृह सचिव तक को हटाया गया। मुख्य सचिव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्य सचिव से लेकर तमाम आला अधिकारी सीएम हाउस और राजभवन तक पहुंच कर टीम को स्थिति की जानकारी से अवगत कराया।

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों पर दर्ज की केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच मुख्‍यमंत्री ने ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। उनकी तरफ से एसटी-एससी थाने में कांड क्रमांक-06/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिल्ली में ईडी अधिकारियों की छापेमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इधर ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एसटी/एससी थाने में दर्ज एफआईआर में तथ्य की बड़ी गलती सामने आई है।

दरअसल, सीएम द्वारा जो शिकायत पत्र थाने में दी गई है उसमें उन्होंने खुद को साहेबगंज विधानसभा का सदस्य बताया है। सीएम द्वारा थाने में दी गई एफआईआर पेपर को गोड्डा सांसद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी आपको यह भी नहीं पता कि आप बरहेट विधानसभा के विधायक हैं। साहिबगंज नाम का कोई भी विधानसभा झारखंड में नहीं है।

झूठा केस, झूठ के व्यक्ति ने तो ईडी पर नहीं कर दिया। यह महाधिवक्ता आपको चौपट कर दिया। संध्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

चंपई सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता, किया राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा

मुख्यमंत्री आवास से सत्तापक्ष के सभी विधायक और मंत्री राजभवन पहुंचकर चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। वहीं झामुमो द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ एक फ़रवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *