मुखिया के प्रयास से बाजारटांड़ नाली की सफाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश को लेकर नालियों में जमे कचड़े के कारण नालियों का गंदा पानी रहिवासियों के घरों में न जाये इसके लिए मुखिया द्वारा नाली की सफाई कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी द्वारा कथारा मोड़ बाजारटांड़ के रहिवासियों को हो रहे परेशानी को लेकर यहां स्थित नाली का सफाई कार्य कराया जा रहा है।

इस कार्य में निजी सफाई कर्मी पेटरवार प्रखंड के हद में चांपी रहिवासी विकास सिंह, मनोज सिंह, अनिकेत नायक और हरिहर सिंह बीते तीन दिनों से नाली सफाई कार्य में लगे हैं। जबकि उन्हें किसी प्रकार का सुरक्षात्मक सामग्री भी नहीं है।

ऐसे में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रहिवासियों को राहत पहुंचाने में लगे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने 31 जुलाई को बताया कि पंचायत की मुखिया तरुलता देवी को बाजारटांड़ के रहिवासियों द्वारा लगातार सब्जी बाजार क्षेत्र में स्थित नाली में कचड़ा जमा होने से जल जमाव की शिकायत मिल रहा था।

इसे लेकर मुखिया के निर्देश पर उन्होंने अपने निजी मद से स्थानीय रहिवासी मदन प्रसाद को नाली सफाई का ठेका दिया, ताकि नाली की सफाई होने से बारिश के मौसम में गंदगी के कारण होनेवाले बीमारियों से रहिवासियों को बचाया जा सके।

पूर्व मुखिया ने बताया कि कई रहिवासियों द्वारा नाली के उपर ही घर बना लिए जाने के कारण नाली सफाई कार्य में परेशानियों का सामना करना पर रहा है। पूर्व मुखिया ने बताया कि बाजारटांड़ रहिवासी बुल्लू साव के दुकान से लखन राम के घर तक नाली की सफाई की जा रही है।

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय महिला सुशीला देवी, सबीता देवी तथा पुनम देवी ने बताया कि यहां बने गार्बेज में बाजार के सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी भंडारण के कारण सभी रहिवासी मजबूरीवश आसपास तथा घरों का कचड़ा गार्बेज के समीप डाल देते है, जो हवा में उड़कर नालियों में चला जाता है। जिसके कारण नाली जाम हो जाता है।

महिलाओं ने उक्त गार्बेज को सब्जी विक्रेता के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। नाली सफाई कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि यहां नाली से अधिकतर प्लास्टिक की थैली निकल रहा है। जिसके कारण उन्हें नाली सफाई करने में परेशानी हो रहा है।

 74 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *